Uttar Pradesh EWS Certificate उन लोगों के लिए बनवाना काफी ज्यादा बेहद जरूरी है जो लोग गरीबों की एक सीमा तक है उनके लिए यह certificate लगभग 10% का आरक्षण प्रदान करता है हालांकि सामान्य वर्ग के लिए संविधान में कोई भी आरक्षण का व्यवधान नहीं रखा गया है
जबकि जितनी भी सामान्य category के लोग भी एक लिमिटेड गरीबी के अंतर्गत आते हैं जो लोग इस कार्ड के पात्र हैं और इसको रखते हैं उनको 10% का आरक्षण मिलेगा चाहे आप किसी भी जाति के क्यों ना हो तो किस प्रकार से इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं और इसकी Eligibility क्या है यहां पर आपको भरपूर information देखने के लिए मिलेगा
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र क्या है?
EWSप्रमाण पत्र विशेष रूप से सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण देने के लिए तैयार किया गया है जो लोग पूरी तरह से आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके पास EWS का प्रमाण पत्र होना काफी ज्यादा अधिक उपयोगी है यहां पर उत्तर प्रदेश Government अपनी नागरिकों को यह प्रमाण पत्र प्रदान करती है जिसके माध्यम से सामान्य जाति के गरीब अथवा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10% का आरक्षण प्रदान करेगी
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
EWS certificate को बनवाने के लिए कौन-कौन से document लगा सकते हैं आपको नीचे लिस्ट में प्रदान किया गया है जो की पूरी तरह से यह सभी document आपके लिए उपयोगी होंगे इस प्रमाण पत्र को तैयार करने के लिए.
- Passport के आकार की तस्वीर
- आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, वोटर आईडी / चुनाव कार्ड, आदि)
- संपत्ति दस्तावेज / भूमि दस्तावेज (7/12 उतरा)
- शपथ पत्र/स्वघोषणा
- आवासीय या पते का प्रमाण / अधिवास प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पण कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
उत्तर प्रदेश ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र पात्रता क्या है?
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो
- आवेदक की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो
- आवेदक के पास जमीन 5 एकड़ से कम हो
- आवेदक सामान्य जाति (GEN) वर्ग का हो
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र यूपी: ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?
- EWS certificate को offline apply करने के लिए नीचे दिए गए form को सबसे पहले डाउनलोड करना है
- फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही तरीके से भरना है
- उसके बाद में आपको अपना एक Passport साइज फोटो भी चिपकाना है
- और फिर आपको यहां पर कार्यालय का दशखत करवानी होगी
- फिर उसके बाद में आपको राजस्व department Office में जाना है और इस अपने सभी document को वहीं पर submit कर देना है
- इस प्रकार से offline apply प्रक्रिया आप कर सकते हैं
यूपी में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- EWS certificate उत्तर प्रदेश के लिए Online apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना है
- आपके सामने इस प्रकार से पेज open होगा जहां पर EWS online apply का Option देखने के लिए मिलेगा उसे पर Click करना है
- आपके यहां पर apply online वाले बटन पर Click करना है
- यहां पर आपके सामने एक लोगों login open हो जाएगा
- अगर आपने पहले से ही यहां पर registration किया हुआ है तो आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर dashboard को open करना है अन्यथा आप register भी कर सकते हैं नीचे आपको register का बटन दिया गया है
- dashboard open होने के बाद में आपको apply करने के लिए form open दे दिया जाएगा
- यहां पर आपको सभी पूछे गए जानकारी को उचित तरीके से भरना है और
- फार्म के According valid document को upload करना है
- इस प्रकार से आपको submit बटन पर Click करेंगे तो आपकी online registration प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी
- online प्रक्रिया संपन्न होने के बाद में आपको एक Application Reference नंबर देखने के लिए मिलेगा जिसके चलते आप online status चेक कर पाएंगे
स्टेटस कैसे चेक करें
- online आवेदन करने के बाद में आपको Uttar Pradesh E-District Portal पर जाना है
- उसके बाद में आपको नीचे Trek status वाले बटन पर Click कर देना है
- अब आपके सामने एक पॉप अप open होगा
- यहां पर आपको एप्लीकेशन नंबर इंटर करना है
- एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद में खोजें बटन पर Click करना है
- इस प्रकार से आप आसानी के साथ में एप्लीकेशन की स्थिति को देख सकते हैं
Read more: Jharsewa – Jharkhand; पंजीकरण, दस्तावेज़ डाउनलोड, और अन्य सुविधाएं
यूपी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र की वैधता कितने समय तक होती है?
EWS certificate 1 साल के लिए valid है जहां पर दोबारा रिन्यू कराने के लिए आपको वही सारी document और वही प्रक्रिया अपना नहीं पड़ेगी आरक्षण प्राप्त करने के लिए लगभग आपको हर साल इसकी valid बढ़ाना पड़ेगा या फिर रिन्यू करना पड़ेगा इसके बाद में आप इस प्रमाण पत्र का लगातार लाभ प्राप्त कर सकते हैं
इस प्रमाण पत्र का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसको एक ही साल में रिन्यू करना पड़ेगा क्योंकि एक ही साल में अगर आपकी इनकम में ग्रोथ होती है या फिर आप इसके पात्र नहीं होते हैं तो फिर आप इसे खारिज भी हो सकते हैं इसलिए आपको विशेष ध्यान रखना है आप जब भी apply करें जो आपको लगे कि आप इस प्रमाण पत्र के लिए eligible हैं