Vaad UP NIC IN Portal Government के द्वारा चलाई जा रही है जहां पर Digital रूप से आप अपने मुकदमे की कार्यवाही को देख सकते हैं कि आपकी मुकदमे की सुनवाई डेट कब है और इसके अलावा अपने केस के बारे में बहुत सारी Information प्राप्त कर सकते हैं हालांकि इस Portalका उद्देश्य कंप्यूटरीकृत राज्यों से न्यायालय की कार्यवाही में हंड्रेड परसेंट पारदर्शिता सुनिश्चित करने और तथा उनकी जो तिथि है और अदालत के मामले तथा उसके आदेश पारित होने जैसे मामलों से संबंधित सभी जानकारी यहां पर प्रस्तुत किया जाता है
इस Portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर के लगभग 27007 नायब तहसीलदार तथा न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के न्यायालय सहित लंबित और निपटाए गए सभी मामलों के संबंध में पर्याप्त Information देखने के लिए मिलती है जो की गवर्नमेंट इस Portal को इन सभी केस को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तैयार की है तो आप अपने केस की स्थिति किस प्रकार से जांच सकते हैं यहां पर Information प्रदान किया गया है जो कि नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है
यूपी आरसीसीएमएस ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची
उत्तर प्रदेश आरसीसीएमसी Online Portal पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में निम्नलिखित बताए गए हैं जिनमें से बहुत सारी अच्छी सेवाएं हैं जो कि आपका वाद विवाद तथा मुकदमे को लेकर के लगभग सभी सेवाएं यहां पर देखने के लिए मिलती हैं और इसके अलावा किसी भी प्रकार की विभाग हो उन सभी चीजों के बारे में पर्याप्त Information प्रदान करता है
- वाद सूची
- दैनिक वाद तालिका
- परिपक्व/अपरि. तालिका
- वाद खोज विधि
- कंप्यूटरीकृत वाद सं०
- वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
- भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
- राजस्व ग्राम कोड
- कैविएट खोजें
- वाद संख्या
- पंजीकरण वर्ष
- वादी / प्रतिवादी
- पंजीकरण तिथि
- नवीन वाद(राजस्व परिषद)
- सुनवाई तिथि
- अधिनियम
- विवादित भूमि के ग्राम द्वारा
- न्यायालय आदेश
- आदेश तिथि
- वाद संख्या
- लॉगिन (राजस्व परिषद)
- लॉगिन (राजस्व परिषद)
- मण्डल सहायक लॉगिन
- लॉगिन (एन.टी. से मण्डलायुक्त)
- Online आवेदन
- Online आवेदन हेतु प्रक्रिया
- धारा “34”
- धारा “80”
- उत्तराधिकार / वरासत
- कैविएट पंजीकरण
- फोलियो
- एकल खिड़की प्रणाली
- लॉगिन (लेखपाल/रा.नि.)
- लेखपाल/राजस्व निरीक्षक लॉगिन
- आर. आर. के. लॉगिन
- चकबन्दी न्यायालय
आरसीसीएमएस पोर्टल से राजस्व ग्राम कोड कैसे देखें?
- ग्राम राजस्व कोड देखने के लिए आरसीसीएमएस की ऑफिशल Portal पर जाना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से Page Open होगा आपको होम पेज को थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो वाद खोज विधि वाले क्षेत्र में जाना है
- आपके यहां पर राजस्व ग्राम वाले Option पर Click कर देना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से Page Open होगा
- उसके बाद में आपके यहां पर जनपद सेलेक्ट करना है
- फिर तहसील सेलेक्ट करना है
- और फिर आपको अपना परगना सेलेक्ट करना है
- उसके बाद में आपको अपना यहां पर ग्राम सेलेक्ट करना है
- जैसे ही आप ग्राम को सेलेक्ट करेंगे तो आपके यहां पर राज्यों से ग्राम कोड देखने के लिए मिल जाएगा
राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली आरसीसीएमएस यूपी का उद्देश्य
RCCMS UP Portalकी शुरुआत 2013 में ही उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा शुरू कर दिया गया था जहां पर उत्तर प्रदेश में उपलब्ध सभी न्यायालय की कार्य प्रणाली को कंप्यूटर कृत किया जाने लगा और फिर उससे संबंधित जानकारी और सूचनाओं वेबसाइट पर अपलोड होने लगे जिसकी मदद से जितने भी अधिवक्ताओं और वाद्य कार्यों तथा जिनके भी केस चल रहा है
उनके लिए सभी प्रकार की Information वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाने लगा जहां पर उत्तर प्रदेश में सभी कंप्यूटर कृत विवाद का संख्या और उनकी कब सुनवाई है और अन्य सभी चीजों के बारे में Information प्रदान करती है हालांकि इस Portal का उद्देश्य है न्यायालय से संबंधित सभी जानकारी को पूरी तरह से पारदर्शिता बनाए रखना जो की कोई भी अपने मुकदमे के बारे में सभी प्रकार की Information को प्राप्त कर सकता है
केस की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें: आरसीसीएमएस यूपी केस स्थिति
- RCCMS UP एस Portal के माध्यम से मुकदमे की स्टेटस जचने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको होम पेज पर पहुंच जाएंगे और थोड़ा से नीचे स्क्रॉल करना है
- यहां पर आपको वादखोज विधि वाले क्षेत्र में आना है
- और कंप्यूटर कृत वाद संख्या के ऊपर Click कर देना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज देखने के लिए मिलेगा जिसमें कंप्यूटर विकृत वाद संख्या से खोजने वाले Option में आपको अपनी मुकदमा संख्या इंटर करना होगा
- उसके बाद में प्रदर्शित करें बटन पर Click करना है
- इस प्रकार से आपके मुकदमे की स्थिति यहां पर दिखा दी जाएगी
- और कई सारी डिटेल को भी प्राप्त कर सकते हैं
पोर्टल पर डेटा उपलब्ध है
कुल न्यायालय | 3028 |
कुल वाद | 20.81 M |
कुल निस्तारित | 19.48 M |
कुल विचाराधीन | 1.33 M |
कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक) | 0.27 M |
कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक) | 0.12 M |
कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक) | 0.21 M |
कुल अनअद्यतनीकृत वाद | 0.47 M |
राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के लिए मोबाइल एप्लिकेशन (एंड्रॉइड) कैसे डाउनलोड करें?
- Revenue Court Computerized Management System एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है
- यहां पर आपको UP Vaad Services App सर्च करना है
- फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर दिखाई देगा
- यहां पर आने के बाद में आपको इंस्टॉल बटन पर Click कर देना है
- अब आपकी एंड्रॉयड फोन में में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा
इस प्रकार से आप आसानी के साथ में एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं साथी में अपनी सुनवाई की डेट को भी पता लगा सकते हैं और मुकदमे की स्थिति जान सकते हैं और कई सारी प्रकार की Information इसी Portalऔर एप्लीकेशन के माध्यम से देखने के लिए मिलेगा जिसका उपयोग करने के लिए हमने आपको Information बताइए जो की काफी ज्यादा सहज तरीके से प्रयोग करने के लिए देखने के लिए मिलता है तो आप लोग भी इस प्रकार से कई सारी चीजों को चेक कर सकते हैं