अगर आप बिहार से हैं तो आपके पास Birth Certificate Bihar होना काफी ज्यादा अधिक जरूरी है क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई किसी भी योजना अथवा कई सारे document बनवाने के टाइम पर Birth Certificate पत्र की आवश्यकता पड़ती है जिसकी वजह से अगर आपके पास में Birth Certificate पत्र नहीं है तो आपको आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की तरह ही जन्म प्रमाण पत्र की काफी ज्यादा अधिक आवश्यकता हो रही है
ऐसे में अगर आपके पास में Birth Certificate पत्र नहीं है और उसको बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं बनवाने के लिए तो आपके यहां पर हम बताने वाले हैं की जन्म प्रमाण पत्र बिहार में बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी और ऑनलाइन किस प्रकार से आप अपने जन्म प्रमाण पत्र को अप्लाई कर सकते हैं इन सभी चीजों के बारे में स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी दिया गया है
जन्म प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप ऑनलाइन अपनी Birth Certificate Bihar में बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन कौन सी प्रक्रिया होगी जो कि आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं अगर आप उनको फॉलो करते हैं तो आसानी के साथ में अपने Birth Certificate पत्र को प्राप्त कर पाएंगे
- बिहार में Birth Certificate Bihar बनवाने के लिए सबसे पहले आपको National Government Service Portal https://serviceonline.bihar.gov.in/viewServiceApplicationForm.do?serviceId=11570001&tempId=4038&templStatus=243&state=10&backButtonUrl= पर जाना है
- इसके बाद में जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जहां पर apply for Birth Certificate Bihar एंड Issuance of Certificate, Bihar का लिंक देखने के लिए मिलेगा आपको उसे ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- उसे बटन पर क्लिक करने के बाद में आप लोगों के सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जो की बर्थ सर्टिफिकेट बिहार का डैशबोर्ड ओपन होगा
- अब यहां पर आप लोगों के सामने एक नया option देखने के लिए मिलेगा जहां पर Bihar Certificate Registration वाले बटन पर क्लिक कर देना है
- जैसे ही आप registration बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके एक form open होगा जो कि यह form आपको सही-सही fill – up करना है
- यहां पर आपको form download करने का भी ऑप्शन मिलता है और online आवेदन करने का भी option मिल जाता है
- अगर आप फॉर्म को डाउनलोड कर लेते हैं तो यह फॉर्म को भरकर आपको अपने नजदीकी तहसील में जाकर के जमा करना होगा और उसके बाद में आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी नीचे आप आवेदन की स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं या फिर इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी आवेदन स्टेटस को चेक कर पाएंगे
बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- यदि अस्पताल में जन्म होता है, तो रजिस्ट्रेशन कोड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन (स्थायी खाता संख्या)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल, आदि।
- माता-पिता के आधार कार्ड
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
- माता-पिता का नाम
- बच्चे के जन्म की तारीख
- अस्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र
- पूरा पता
Bihar Birth certificate रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दिए गए सभी Documents आपके पास होना आवश्यक है जिनमें से जिस अस्पताल में जन्म हुआ है
उसका रजिस्ट्रेशन कोड और निवास प्रमाण पत्र के साथ में अस्थाई खाता संख्या ड्राइवरी लाइसेंस बैंक प्रमाण पत्र के साथ में माता-पिता का नाम तथा बच्चों की जन्म तारीख और अस्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र के साथ में आपको पूरा पता एकदम सही-सही देने की आवश्यकता होगी तत्पश्चात आपका Birth certificate आसानी से बन जाएगा
बिहार जन्म प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति कैसे जांचें?
- बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए अगर अपने आवेदन किया है तो Application Status को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://patna.nic.in/service/birth-death-certificate/ website पर जाना है
- उसके बाद में आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए नीचे एक लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है
- अब आप लोगों के सामने जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र की गवर्नमेंट ऑफिशल website open हो जाएगी
- अगर आपने पहले से ही यहां पर रजिस्ट्रेशन करके रखा है तो आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करना है, अन्यथा आप एक general public के तौर पर रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं
- उसके बाद में आप Birth Certificate Application Status पर क्लिक करेंगे
- तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है तो यहां पर रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से भी Application की स्टेटस को चेक कर सकते हैं
इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपने जन्म प्रमाण पत्र की स्टेटस को चेक कर सकते हैं खास करके बिहार में देखा गया है कि ऑनलाइन बहुत ही कम जगह से अप्लाई होने का चांस होता है लगभग ऑफलाइन ही अप्लाई किया जाता है जो की तहसील के माध्यम से होती है और बच्चे पैदा होने की 21 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन के लिए apply कर देना आवश्यक होता है
मैं बिहार में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
- बिहार Birth certificate download करने के लिए सबसे पहले आपको official site https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login पर जाना है
- उसके बाद में अगर आपने पहले से ही यहां पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको अपना यूजर नेम password डालकर इंटर login करना है
- इसके अलावा अगर आपका यहां पर अकाउंट नहीं है तो आप जनरल public के आधार पर registration कर सकते हैं
- registration होने के बाद में आपके सामने dashboard open हो जाएगा जहां पर जन्म प्रमाण पत्र का ऑप्शन ढूंढने के बाद में उसे पर क्लिक करना है
- उसके बाद में आपके सामने एक form open होगा वहां पर दिए गए detail को fill – up करना है
- उसके बाद में आपका जन्म प्रमाण पत्र आपके सामने होगा
इस प्रकार से आप बिहार जन्म प्रमाण पत्र को आसानी के साथ में download कर सकते हैं थोड़ा देख सकते हैं इसके अलावा आप csc तथा जो लोग e district और जनसेवा जैसे चीजों में रजिस्टर है उनके द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को आसानी के साथ में प्राप्त किया जा सकता है जो कि आप के आसपास और नजदीकी जन सेवा केंद्र पर भी जाकर के जन्म प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं
यहां बिहार में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के संबंध में तीन मुख्य प्रश्न हैं:
बिहार में जन्म प्रमाण पत्र क्यों महत्वपूर्ण है?
बिहार में जन्म प्रमाण पत्र कई सरकारी योजनाओं और दस्तावेज़ों के लिए महत्वपूर्ण है। यह पहचान और आयु का प्रमाण होता है।
बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन किया जाए?
बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय सरकारी सेवा पोर्टल पर जाएं और पोर्टल पर दिए गए चरणों का पालन करें।
बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?
आवश्यक दस्तावेज़ में रजिस्ट्रेशन कोड (अस्पताल में जन्म हुआ है तो), निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक प्रमाण पत्र, माता-पिता के आधार कार्ड, और बच्चे की जन्म तारीख शामिल हैं।