मध्य प्रदेश के नागरिक हैं अगर आप और Birth Certificate MP को Online apply करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं बता दे की जन्म प्रमाण पत्र काफी ज्यादा अधिक आवश्यक बन चुकी है भारत के लगभग हर एक राज्य में जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म होने के 21 दिन के भीतर ही बनवानी होती है अथवा Online apply करना होता है तो अगर आप अपने बच्चों की जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए step को follow करें और जन्म प्रमाण पत्र के लिए Online apply कर पाएंगे
एमपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://www.mpenagarpalika.gov.in/irj/portal/anonymous Portal पर जाना होगा
- उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार से page ओपन होगा
- यहां पर आपको e Service वाले आइकन पर Click करेंगे तो आपको apply वाले क्षेत्र में birth certificate का एक Option दिखाई देगा उसे पर Click कर देना है
- जैसे ही आप उसे बटन पर Click करेंगे तो आपको नई Website https://crsorgi.gov.in/ पर भेज दिया जाएगा
- इस Website पर जाने के बाद में आपको registration तथा login करना होगा
- अब आपके सामने इसका dashboard ओपन हो जाएगा जहां पर आपको जन्म प्रमाण पत्र registration करने के लिए form मिल जाएगा और उसे form को आपको सही से फिल अप करना होगा
- form को सही से भरने के बाद में submit button पर Click कर देना है
- अब आपके यहां पर एक पार्टी रसीद अथवा registration Number प्राप्त होगा
- उसको संभाल कर रखना है और इस प्रकार से आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए registration complete कर पाएंगे
एमपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अस्पताल से जन्म स्थान (जहां बच्चे का जन्म हुआ) के संबंध में प्रमाण
- माता-पिता का पहचान प्रमाण
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र, (वैकल्पिक)
इसमें बच्चों का जन्म कहां पर हुआ तथा उससे संबंध में प्रमाण देना होता है और माता-पिता के पहचान का प्रमाण पत्र देने होते हैं जिसमें Aadhar card का उपयोग किया जा सकता है वहीं पर माता-पिता के विवाह प्रमाण पत्र देने के लिए यहां पर optional रखा गया है अगर नहीं भी होगा तब भी registration complete हो जाएगा
एमपी जन्म प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति कैसे जांचें?
मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए register कर दिया है तो उसकी Application का status को Check करने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें
- जन्म प्रमाण पत्र status Check करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.mpenagarpalika.gov.in:8001/sap/bc/webdynpro/sap/zwt_track# Website पर जाना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से page ओपन होगा
- यहां पर आपको Application Number को Inter करना होगा जब अपने register कराया था तो आपको बहुत ही रसीद के साथ में मिली है
- Application Number Inter करने के बाद में आपको search button पर Click करना है
- अब आपके सामने आपकी Application के status देखने के लिए मिल जाएगी
मैं एमपी में जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
- मध्य प्रदेश में Online birth certificate download करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.mpenagarpalika.gov.in:8001/sap/bc/webdynpro/sap/zwt_track# Portal पर विकसित करना है
- उसके बाद में यहां पर आपको Application Number Inter करना होगा
- फिर search button पर Click कर देना है
- अगर आपका certificate बनकर तैयार हो गया है तो आपके यहां पर certificate download करने का Option दे दिया जाएगा
- तो यहां से आप आसानी के साथ में मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र को download कर सकते हैं
- लेकिन अगर अभी तक आपकी जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनी हो तो उसके लिए status 6में processing अथवा कोई दूसरा रीजन देखने के लिए मिल सकता है
तो इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी के साथ में download कर सकते हैं मध्य प्रदेश birth certificate को जो की काफी ज्यादा आसान तरीके से step बाय step बताया गया है
यहाँ आपके लिए हिंदी में कुछ आम प्रश्नों की सूची है
जन्म प्रमाण पत्र क्या होता है?
जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज़ है जो व्यक्ति के जन्म की सत्यता को सिद्ध करता है। यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक है और अनेक कानूनी, शैक्षिक और आर्थिक कार्यों में उपयोग किया जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है?
जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता कई कानूनी, शैक्षिक और आर्थिक कार्यों में होती है। यह व्यक्ति की उम्र, नागरिकता और अन्य जरूरी जानकारी को सत्यापित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
जन्म प्रमाण पत्र को स्थानीय नगर पालिका या जन्म संगठन से प्राप्त किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन आवेदन करके भी इसे प्राप्त किया जा सकता है।